पश्चिम चम्पारण(बगहा),27दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।नेपाली समाज द्वारा वाल्मीकि नगर में भारतीय गोरखा सेवा संघ के 17वां स्थापना दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार मनाया है।
साथ ही नेपाली समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेनेवाले कलाकारों के साथ गीत नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नेपाली लोगों को भी नेपाली समाजों द्वारा सम्मानित किया गया।
भारतीय गोरखा सेवा संघ वाल्मीकि नगर के अध्यक्ष सीता राम राणा ने राज्य सरकार से प्राथमिक शिक्षा में नेपाली भाषा को मातृभाषा के रूप में शामिल करने की मांग उठाई। भारतीय गोरखा नागरिकों को अल्पसंख्यक भाषा का दर्जा दिलाने, प्राथमिक शिक्षा में नेपाली भाषा को भी मातृभाषा के रूप में शामिल करने की मांग की।उन्होनें ने आगे बताया कि जैसे थारू महाकल्याण संघ को राज्य सरकार द्वारा आरक्षण प्राप्त हुई है।वैसे ही नेपाली समाज को भी राज्य सरकार से आरक्षण दिलाने की गुहार लगाई हैं।
इस अवसर पर भारतीय गोरखा सेवा संघ के अध्यक्ष सीता राम राणा,कोषाध्यक्ष मनोज थापा, सचिव विजय बहादूर,मुन्ना थापा, गंगा सिंह थापा,छोटन प्रसाद, शम्भू देवी, राजू थापा,राम सिंह,केशव थापा,किशोर थापा, कालाधर मुखिया, चन्द्रिका मुखिया आदि समेत नेपाली समाज के कई महिला एवं पुरूष शामिल रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी