नैनीताल, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में वाइस चांसलर इंटर्नशिप के लिए साक्षात्कार आयोजित हुए। साक्षात्कार की प्रक्रिया कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के निर्देश पर गठित समिति द्वारा संचालित की गई। इसमें कुल 188 विद्यार्थियों में से 177 स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने वाणिज्य, संगीत, गणित, आईटी, इतिहास, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, रसायन, भौतिकी, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, फोरेंसिक साइंस, फार्मास्यूटिकल साइंस, बायोमेडिकल और योग विज्ञान जैसे विषयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
समिति में प्रो. नीता बोरा, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. निर्मला बोरा ढैला, प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. रितेश साह और डॉ. विजय कुमार जैसे वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे। डॉ. हिरदेश शर्मा, डॉ. दीपिका पंत और दिलीप कुमार ने भी इस प्रक्रिया में सहयोग दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी