WORLD

अमेरिका जाने के लोभ में 176 नेपाली नागरिक मानव तस्करों के चंगुल में ब्राजील में फंसे

Imaginary picture of Brazil airport

काठमांडू, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मानव तस्करों के चंगुल में फंस कर अवैध रूप से अमेरिका जाने के नाम पर 176 नेपाली नागरिक ब्राजील में फंसे हुए हैं। ब्राजील में नेपाली दूतावास ने जानकारी दी है कि ब्राजील के साओ पाउलो हवाई अड्डे के पारगमन क्षेत्र में 176 नेपाली नागरिकों को अध्यागमन विभाग ने अपने नियंत्रण में रखा है। दूतावास ने कहा कि हर कोई सुरक्षित है और आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान की जा रही है ।

दूतावास के अधिकारियों ने काठमांडू विदेश मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि मानव तस्करों के एक समूह ने 176 नेपाली नागरिकों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए ब्राजील सहित दक्षिण अमेरिकी देशों में ले जाकर उन्हें छोड़ दिया जा रहा है।

हाल ही में ब्राज़ील ने नेपाल सहित कुछ देशों के पासपोर्ट धारकों को ब्राज़ील में प्रवेश करने की अनुमति देने का नियम लागू किया है। इस नए नियम के मुताबिक बिना किसी और देश के परमिट के किसी को भी ब्राजील के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ब्राजील स्थित नेपाली दूतावास ने यह जानकारी दी है कि नेपाली नागरिक बिना तीसरे देश के वीजा के ब्राज़ील के रास्ते सीधे अपने गंतव्य देश के लिए उड़ान नहीं भर सकते हैं। अन्यथा उन्हें हवाई अड्डे से वापस भेज दिया जाएगा। नेपाली दूतावास ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि नेपाली नागरिकों को शरणार्थी के रूप में हवाईअड्डे पर पहचाना नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top