

बलरामपुर/सूरजपुर, 7 मई (Udaipur Kiran) । सुशासन तिहार के अंतर्गत चंदौरा ग्राम में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से प्राप्त कुल 1799 मांगों में से 1741 का निराकरण किया गया। साथ ही प्राप्त 18 शिकायतों में से 17 का समाधान किया गया। इस शिविर के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया, जिसमें 8 किसानों को किसान किताब वितरित की गई, 13 लोगों को नए राशन कार्ड दिए गए, 8 व्यक्तिगत शौचालयों को स्वीकृति मिली, 21 वृद्धा पेंशन एवं 3 विधवा पेंशन स्वीकृत की गई।
इस समाधान शिविर में ग्राम चंदौरा के निवासी बाबूनाथ पैकरा पिता शिवनाथ पैकरा ने तहसीलदार द्वारा किए गए सीमांकन से संतुष्ट होकर छत्तीसगढ़ शासन को सुशासन तिहार के सफल आयोजन एवं त्वरित समाधान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुखमनिया आयम, मुकेश तायल, संजय मरावी, अक्षय तिवारी, सरपंच चंदौरा, सरपंच गोरगी, सरपंच जजावल, अजय जायसवाल, लालती सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी शिविर में उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
