Maharashtra

महाराष्ट्र में 173 विधानसभा सदस्यों ने ली विधायक पद की शपथ 

महाराष्ट्र : विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथविधि शुरु, विपक्षी विधायकों ने शपथ ग्रहण का किया बहिष्कार

मुंबई, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को अस्थाई अध्यक्ष कालीदास कोलंबकर ने कुल 288 सदस्यों में से 173 सदस्यों को विधायक पद की शपथ दिलाई। रविवार को अस्थाई अध्यक्ष बाकी बचे 115 सदस्यों को विधायक पद की शपथ दिलाएंगे। आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित 173 सदस्यों ने विधायक पद की शपथ ली।

मुंबई में आज से 9 दिसंबर तक विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया गया है। विधानसभा में जब सदस्यों की शपथविधि का कार्यक्रम शुरू हुआ ताे महाविकास आघाड़ी के सदस्यों ने सभागृह का बहिष्कार कर दिया। शिवसेना यूबीटी के नेता भास्कर जाधव ने कहा कि सोलापुर के मारकडवाड़ी में बैलेट पेपर पर सांकेतिक वोटिंग का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने इस मामले में सांकेतिक वोटिंग कराने वालों पर मामला दर्ज किया और उनकी गिरफ्तारी कर रही है। इसका विरोध करते हुए हमने आज शपथ विधि कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। जाधव ने कहा कि हम लोग रविवार को विधायक पद की शपथ लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top