Sports

17 वर्षीय शीतल देवी ने पैरालंपिक में तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, रैंकिंग राउंड में हासिल किए 703 अंक

भारतीय पैरालंपिक एथलिट शीतल देवी

पेरिस, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पेरिस पैरालंपिक की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ भारतीय रणबांकुरों ने अपनी छाप छोड़ने भी शुरू कर दी है। गुरुवार को पैरालंपिक में पदार्पण करते हुए भारतीय पैराएथलीट शीतल देवी ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिला व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। शीतल ने क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 720 में से 703 अंक हासिल किए हैं।

महिला व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में 703 अंकों के साथ शीतल दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने पहले पिछले 698 अंक के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 703 अंक प्राप्त किए। हालांकि उनकी यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी और तुर्की की तिरंदाज क्यूरी गिर्डी ने 704 अंक हासिल कर शीतल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

क्यूरी गिर्डी के 704 अंक के प्रदर्शन की वजह से शीतल देवी को ओवरऑल रैंकिंग राउंड में दूसरा स्थान मिला। वहीं अगले राउंड में उन्हें बाई मिला है। अब शीतल 31 अगस्त को रात करीब 9 बजे क्वार्टरफाइनल मैच खेलने उतरेंगी।

————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top