देहरादून, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में अत्यधिक वर्षा के कारण आई आपदा से जनपद हरिद्वार में चार, चमोली में एक, रूद्रप्रयाग में तीन, टिहरी गढ़वाल में तीन एवं देहरादून में छह कुल 17 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि गत 31 जुलाई को भारी बारिश के चलते आई आपदा में जनपद हरिद्वार में आठ, देहरादून में एक कुल नौ व्यक्ति घायल हुए हैं एवं जनपद नैनीताल में वर्षा-अतिवृष्टि से नाले के तेज बहाव में सात वर्षीय बालक बहने से लापता है।
श्रीकेदारनाथ धाम, लिनचोली, भीमबली, चौमासी-कालीमठ पैदल मार्ग, गौरी कुण्ड से सोनप्रयाग आने वाले 7234 व्यक्तियों को शुक्रवार तक सकुशल रेस्क्यू किया गया। शेष विभिन्न स्थानों पर फंसे व्यक्तियों का भारतीय वायुसेना के एमआई-17 तथा चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू जारी है।
आपदा से हरिद्वार, चमोली, टिहरी में तीन भवन, रूद्रप्रयाग एवं टिहरी में दो पुल तथा रूद्रप्रयाग में एक लकड़ी का पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर, राज्य के चार हेलीकॉप्टर रेस्क्यू कार्य में लगे हैं। इसके अलावा राहत कार्यों में एनडीआरएफ की 12 टीमें, एसडीआरएफ के 60 कर्मी तथा जनपद रूद्रप्रयाग की जिला आपदा राहत दल के 26 कर्मी, सम्बन्धित जनपद के पुलिस, फायर एवं वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / जितेन्द्र तिवारी