जबलपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुये 6 घंटे के भीतर 8 गेट खोलना पड़े। डैम की स्थिति को देखते हुए परियोजना प्रशासन ने आज रविवार 4 अगस्त की शाम छह बजे इसके चार और स्पिल-वे गेट खोलने का फैसला किया। अब वर्तमान में 17 गेट से पानी की निकासी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बरगी डैम में कुल 21 गेट हैं ।
बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से आज रविवार को जलस्तर 421.65 मी हो चुका है जो अपने पूर्ण भराव जल स्तर 422.76 से 1.11 मीटर मात्र कम है। प्रशासन ने नर्मदा के सभी घाटों पर अलर्ट जारी किया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा