गुवाहाटी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम में शीघ्र ही 17 ‘एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय’ का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, मैं आपको हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए एक अच्छी खबर के बारे में सूचित करना चाहता हूं। भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत, असम में कुल 17 ‘एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय’ का निर्माण जल्द ही कराया जाएगा। 50 फीसदी से अधिक अनुसूचित जनजाति आबादी वाले ब्लॉकों को इस स्कूल की स्थापना के लिए चुना गया है।
उन्होंने कहा, चयनित स्थानों में दलबाड़ी (बक्सा), खारधारा (बरपेटा), हावराघाट (कार्बी आंगलोंग), बेदलांगमारी (कोकराझाड़), अरदाओपुर (दीमा हसाओ), जालाह (बाक्सा), जोनाई (धेमाजी), उमरांगसो (डिमा हसाओ), फुलनी (कार्बी आंगलोंग), चिलनिजान (कार्बी आंगलोंग) तथा दुधनई (कार्बी आंगलोंग) शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश