गोलाघाट (असम), 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम के विभिन्न हिस्सों के साथ ही पड़ोसी देशों नेपाल, भूटान, सिक्किम आदि के साहित्यकारों के साथ ही सरूपथार के शिवाजी रॉय समन्वय क्षेत्र में असम के विभिन्न जिलों से नेपाली साहित्य सभा के प्रतिनिधि और काठमांडू के गोरखा लोक कलाकार सोमवार को अपने यहां पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि असम नेपाली साहित्य सभा का 16वां त्रैवार्षिक अधिवेशन इस बार सरूपथार स्थित शिवाजी रे समन्वय मैदान में आयोजित किया जा रहा है। रविवार को आयोजित अंतिम प्रतिनिधिमंडल की बैठक में, असम नेपाली साहित्य सभा की अगली समिति के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और सचिव का चयन किया गया।
सभी को उम्मीद है कि असम नेपाली साहित्य सभा की नई समिति नेपाली साहित्य को एक और आयाम देगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश