RAJASTHAN

साेलहवां आदिवासी युवाओं का आदान-प्रदान कार्यक्रम 25 से

पाेस्टर प्रदशित करते पदाधिकारी।

जयपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सौजन्य से युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन जयपुर द्वारा 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 25 से 31 जनवरी तक विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र संगठन जयपुर के जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर ने गुरुवार काे जयपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद मंजू शर्मा, भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के संस्थापक डॉ. डी. आर. मेहता, नेहरू युवा केंद्र संगठन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. भुवनेश जैन और नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक कृष्ण लाल करेंगे।

मधुकर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उ‌द्देश्य आदिवासी युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक स‌द्भाव और विकास की भावना को प्रोत्साहित करना है। साथ ही, इन्हें मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनके समग्र विकास को बढ़ावा देना है। इस बार के आयोजन में छत्तीसगढ़ (कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकुमा), झारखंड (वेस्ट सिंहभूम) और उड़ीसा (कंदमल) के छह जिलों से 200 युवा एवं 20 अधिकारी (बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी) हिस्सा लेंगे।

प्रतिभागियों को विभिन्न राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विषयों पर आधारित विषय पर कार्यशालाओं, सेमिनार, प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रतियोगिता, भ्रमण और अन्य शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। आयोजन में युवाओं का उद्यमिता, स्वरोजगार कौशल विषयों पर चर्चा की जाएगी और राज्य के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों से संवाद करवाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे और राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे आरएएफ और अन्य संस्थानों का दौरा कर सामाजिक सेवा और विकास के क्षेत्र में प्रेरणादायक कार्यों से रूबरू होंगे। कार्यक्रम का समापन 31 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें आदिवासी युवाओं के अनुभव और सीख को साझा किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top