जयपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । दौड़ते कदमों का उत्सव 16वीं एयू जयपुर मैराथन रविवार को एयू जयपुर मैराथन वेलकम रन और फिटनेस पार्टी के साथ शुरू हुआ। इस दौरान जयपुर, दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, पुणे, सूरत सहित देश के 30 से अधिक शहरों में मल्टी सिटी रन और फिटनेस पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें युवा बिग्रेड के साथ बच्चों और उनके अभिभावकों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। यह आयोजन वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से किया गया है, और इसका मुख्य आयोजन 2 फरवरी को होगा।
एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष एयू जयपुर मैराथन की शुरुआत देश भर के 30 शहरों में एक साथ हुई है। ठंड के बावजूद रनर्स ने वेलकम रन में जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। 6 जनवरी को महेश नगर जोन में फिटनेस पार्टी और बूट कैंप का आयोजन होगा।
इस अवसर पर एयू जयपुर मैराथन के आयोजक और संस्कृति युवा संस्थान के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, आवास फाइनेंसर्स के चीफ ऑफ स्टाफ फिरोज बलसारा, पार्षद प्रसाद सुमन गुप्ता, रेस डायरेक्टर रवि गोयनका, जयपुर रनर्स क्लब के प्रेसिडेंट प्रवीण तिजारिया, दीपक शर्मा, निपुन वाधवा, राजेश चौधरी, नितिन गुप्ता सहित सभी जोनल डायरेक्टर उपस्थित रहे।
जयपुर के विद्याधर नगर स्थित सेंट्रल स्पाइन रेड टेप शोरूम के बाहर से वेलकम रन की शुरुआत हुई, जिसमें 500 से अधिक धावकों ने ‘स्वच्छ जयपुर स्वस्थ जयपुर’ का संदेश देते हुए 5 किमी और 10 किमी के ट्रैक पर दौड़ लगाई। रनर्स को राज आदर्श न्यूट्री फूड्स द्वारा काजू, बादाम और अखरोट दिए गए, जबकि जुम्बा सेशन आरजे फिटनेस स्टूडियो ने आयोजित किया। फिजियो की सेवाएं डॉ. मुकेश बराला ने प्रदान की।
जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बारां, कोटा, दिल्ली, मुंबई, जम्मू, लुधियाना, पुणे, सूरत, नागपुर, कोलापुर जैसे शहरों में मल्टी सिटी रन आयोजित किया गया, जिसमें 100 से 200 रनर्स ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran)