Chhattisgarh

बीजापुर जिले के 30 सरपंचों सहित 1683 पंच व एक जनपद सदस्य निर्विरोध चुने गए

पंचायत चुनाव

बीजापुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम वापसी के बाद बीजापुर जिले के कुल 170 सरपंच पदाें में से 30 सरपंचों सहित 1683 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं एक जनपद सदस्य भी निर्विरोध हुए हैं।

आज रविवार काे निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य के सभी दस सीटों पर चुनाव होगा। इन दस सीटों पर निर्विरोध की स्थिति नहीं बनने से सभी दस सीटों पर चुनाव होंगे। वहीं जनपद पंचायत सदस्य के लिए तर्रेम सीट से निर्विरोध जनपद सदस्य चुना गया। अब जिले की 45 जनपद पंचायत सदस्यों के बीच मुकाबला होगा। वहीं जिले के कुल 170 सरपंच पदाें में से 30 सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। इसी तरह पंचों के 2174 पदों में 1683 पंच निर्विरोध हुए है। पंचायत चुनाव को लेकर बीजापुर में भाजपा-कांग्रेस समर्थित उम्‍मीदवार जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top