Uttar Pradesh

समूह की 168 महिलाएं होंगी सशक्त, बनेगी जल जीवन मिशन की सारथी

कार्यक्रम में मौजूद समूह की महिलाएं
कार्यक्रम में समूह की महिलाओं से बात करते सीडीओ
कार्यक्रम का शुभारंभ करते सीडीओ अभिषेक कुमार

लखीमपुर खीरी, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और सराहनीय पहल हुई है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में बनी पानी की टंकी के संचालन के लिए फिटर, प्लंबर और पंप ऑपरेटर के पद पर तैनाती देकर इसके संचालन की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। इससे जहां एक तरफ पेयजल सप्लाई की व्यवस्था बेहतर बनेगी। वहीं महिलाओं को भी गांव में ही रोजगार की सुविधा मिल सकेगी।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अनूठी पहल पर जनपद लखीमपुर खीरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार गतिविधियों से जोड़ने के लिए प्लम्बर, फिटर और पंप ऑपरेटर का तकनीकी प्रशिक्षण देकर जल जीवन मिशन से जोड़कर रोजगार प्रदान करते हुए आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में लखीमपुर और नकहा ब्लॉक की 168 महिलाओं का चयन किया गया। प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक ट्रेड में 56-56 समूह की महिलाओं का चयन किया गया।

मंगलवार को लखीमपुर विकास क्षेत्र के अटल सभागार में प्रथम फेज में लखीमपुर और नकहा ब्लॉक की चयनित सभी 168 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कुशल ट्रेनर्स द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की शुरुआत हुई। सीडीओ अभिषेक कुमार ने दीप जलाकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि जिले में डीएम की पहल पर समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर जहां एक और दक्ष बनाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर वे रोजगार पाकर आत्मनिर्भर और सशक्त भी बनेंगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर ये महिलाएं गांव में पानी की आपूर्ति, वोल्टेज मीटर व मोटर पंप के रख-रखाव का उचित तरह से संचालन करेगी। इसके लिए तैनाती से पूर्व उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। महिलाओं को विशेष तौर पर प्रशिक्षित कर नि:शुल्क टूल किट वितरित की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत में अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण वाईके नीरज ने इस अनूठी पहल की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top