Maharashtra

ठाणे में 85 वर्ष उम्र के 166लोगों ने किया घर से मतदान 

People who have crossed age of 85voted from home

मुंबई ,10नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य में 20 नवंबर 2024 को होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़े और कोई भी नागरिक लोकसभा चुनाव की तरह मतदान से वंचित न रहे इसके लिए नागरिकों 85 वर्ष से अधिक उम्र के और विकलांग व्यक्ति जो मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच सकते हैं, उनके लिए घर से मतदान करने की सुविधा सरकार ने उपलब्ध कराई है।

ठाणे जिला के जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा आज बताया गया कि ठाणे जिले में 18 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 933 लोगों ने घरेलू मतदान के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों में 166 तथा 36 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 202 मतदाताओं ने 8 एवं 9 नवम्बर 2024 को घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

होम वोटिंग 8 नवंबर, 2024 से शुरू हो गई है और 17 नवंबर तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह मतदान जिला चुनाव रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नियुक्त तिथि पर उस निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी के मार्गदर्शन में होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने 40 प्रतिशत विकलांगता (लोकोमोटिव) वाले लोगों और 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 12 डी फॉर्म भरकर घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है।

इस होम वोटिंग का लाभ केवल वही इच्छुक मतदाता ले सकेंगे जिन्होंने विधानसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के बाद मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी के पास 12 डी फॉर्म भरा होगा।

शुक्रवार, 8 नवंबर, 2024 को ठाणे जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 143 डोंबिवली विधानसभा क्षेत्रों और 147 कोपरी पांच पाखाड़ी विधानसभा क्षेत्रों में सदन मतदान हुआ। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों से 85 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 77 वरिष्ठ मतदाताओं एवं 6 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.।

डोंबिवली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 8नवंबर को 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक – 42, तथा एक विकलांग व्यक्ति ने घर से मतदान किया।

कोपरी पचपाखाड़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी 8नवंबर को 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक – 35,तथा 5 विकलांग लोगों ने घर से मतदान किया।इसी तरह, शनिवार, 9 नवंबर, 2024 को 143 डोंबिवली विधानसभा क्षेत्रों, 146 ओवला मजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों और 149 कलवा मुंब्रा विधानसभा क्षेत्रों में सदन में मतदान हुआ। इस सदन के मतदान में 85 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 89 वरिष्ठ मतदाताओं और 30 विकलांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

9 नवंबर 2024 को हुए सदन के मतदान के आँकड़े डोंबिवली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक – 36, तथा एक विकलांग व्यक्ति ने घर से मतदान किया।

ओवला मजीवाडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक – 43, तथा 18 विकलांग लोगों ने भी अपने घर से मतदान किया।

कलवा मुंब्रा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक – 10, तथा 11विकलांग लोगों ने घर से मतदान किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top