सत्यापन कराने के बाद चिह्नित परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा: डीडीओ
मुरादाबाद, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जिले को अत्यधिक गरीबी से मुक्त करने के लिए जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत सर्वे का काम शुरू हो गया है। जिले में 16,125 परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें अगले वर्ष दो अक्टूबर तक गरीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। डीडीओ गोविंद वल्लभ पाठक ने मंगलवार को बताया कि जीरो पॉवर्टी अभियान को लेकर सर्वे शुरू हो गया है। पोर्टल पर निर्धनतम परिवारों का डाटा फीड किया जा रहा है। सत्यापन कराने के बाद चिह्नित परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत जिले के हर ग्राम सभा में निर्धन परिवारों की सूची तैयार की जा रही है। इन्हीं में से हर गांव से 25-25 परिवार छांटे जाएंगे। उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्हें अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। इन परिवारों को चिह्नित कर जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। चिह्नित परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर फंड) की भी मदद ली जाएगी। निर्धनतम परिवारों चयन में आवासहीन, कच्चे मकान, भूमिहीन और दिहाड़ी मजदूरी से गुजारा करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिले में कुल 645 ग्राम पंचायतों में सर्वे का कार्य शुरू हुआ है। इन सभी ग्राम पंचायतों से 25-25 परिवारों का चयन होगा। इसके बाद इसका डाटा बेस तैयार कर इसका सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन में देखा जाएगा कि इन परिवारों को कोई सरकारी योजना का लाभ मिला है या नहीं। सूचनाओं का सत्यापन होने के बाद इन परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम शुरू होगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल