– क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी प्रेम कुमार ने दी जानकारी
मुरादाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेल निदेशालय उप्र लखनऊ द्वारा सिविल सर्विसेज राज्य स्तरीय चयन-ट्रायल्स शुक्रवार को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के समस्त मण्डल के चयनित राज्यकर्मी शासन/सचिवालय के 160 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
सिविल सर्विसेज राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स का उद्घाटन सर्वेश गुप्ता अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी प्रेम कुमार एवं मंडलीय ओलम्पिक संघ के सचिव डाॅ. अजय पाठक ने बुके व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान वीर विक्रम सिंह उपायुक्त कोपरेटिव, सुरेन्द्र कुमार भारती उप जिलाधिकारी जौनपुर, मौ. नसीम जिला जज हरदोई एवं रेनू बौद्ध वरिष्ठ कोषाधिकारी, शिल्पी शर्मा नोएडा,रुचि अग्रावाल जूडो प्रशिक्षक, मौ. आसिफ सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर संजीव कुमार गुप्ता वित्त नियंत्रक सूडा लखनऊ एवं प्रवीण कुमार मुख्य कोषाधिकारी गोरखपुर, स्वतंत्र कुमार वित्त नियंत्रक नोएडा, अमित रिछारिया कीडाधिकारी बदायूँ, सचिन विश्नोई फुटबाल प्रशिक्षक, धीरज कुमार, ललिता चौहान, एथलेटिक्स प्रशिक्षक माैजूद रहे।
क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी प्रेम कुमार ने आगे बताया कि सिविल सर्विसेज राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स में महिला ग्रुप के चयन /ट्रायल्स आयोजित किये गये हैं। पुरुष वर्ग में आज बाकी चयन/ट्रायल्स आयोजित किये जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey