Jammu & Kashmir

160 किलोमीटर लंबी गुरदासपुर-जम्मू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना हुई शुरू

जम्मू, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए एक खुशी की बात यह है कि 160 किलोमीटर लंबी गुरदासपुर-जम्मू तवी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना पर काम शुरू हो गया है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि 2026 तक जम्मू के घरों में घरेलू गैस उपलब्ध हो सकती है। गेल कंपनी द्वारा दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के किनारे गैस पाइपलाइन बिछा रही है जबकि कठुआ और हीरानगर में वाल्वों को सेक्शनलाइज करने का काम शुरू हो गया है। यह जानकारी एक्स पर पीएमओ में राज्यमंत्री डा जतिन्द्र सिंह ने सांझा की है। आपकों बता दें कि गैस पाइपलाइन परियोजना से आपकों घर पर ही गैस का कनेक्शन मिलेगा और मीटर के जरिए जितनी आपकी खपत होगी उसी का भुगतान आपकों करना होगा। यानि अब न सिलेंडर भरवाने की टैंशन और न गैस खतम होने की चिंता।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top