
पौड़ी गढ़वाल, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चारधाम यात्रा के लिए जिले में 160 होमगार्ड्स जवान यातायात व्यवस्था को संभालेंगे। भीड़ प्रबंधन और आपदा से निपटने के लिए होमगार्ड जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। होमगार्ड के जिला कंमाडेट निर्मल सिंह ने बताया कि चारधाम के लिए होमगार्ड जवानों को जिले के श्रीनगर स्थित ड्रिस्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर में 13 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें जवानों को भीड़ प्रबंधन व आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण मुहैया कराया जा रहा है।
बताया कि श्रीनगर में 103 होमगार्ड जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं। बताया कि चारधाम यात्रा के लिए निदेशालय की ओर से रूद्रपुर, श्रीनगर व देहरादून के थानो में सेटर बनाया गया जहां पर जवानों को इन दिनों प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला कमांडेट ने बताया कि रूद्रपुर स्थित ड्रिस्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर में 84, श्रीनगर में 103 व थानो सेंटर में 26 महिला जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में जवानों को भीड़ प्रबंधन, आपदा प्रबंधन व प्राथमिक उपचार के संबंध जानकारी दी जा रही है। बताया कि जिले में 160 जवानों की ड्यूटी चारधाम यात्रा के लिए लगाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
