CRIME

नवादा मे 16 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या

मृतक की तस्वीर

नवादा,13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नवादा शहर के चौधरी नगर सोनसिहारी रेलवे ट्रैक के समीप गुरुवार को पुलिस ने एक शव बरामद किया है।

मृतक युवक नवादा जिले के कुम्भी गांव के निवासी है, जो नवादा के मिर्जापुर मोहल्ले में रहकर पढ़ाई करता था। वह पिछले 8 फरवरी 2025 से लापता था,जिसकी सूचना घर के परिजन ने पुलिस को दी थी ।मगर कई दिनों तक पता नहीं चला। आज अचानक नवादा से सटे चौधरी नगर के आगे सनोखरा से सटे रेलवे लाईन के किनारे झाडी में एक शव फेंका हुआ पाया गया ।तब मृतक लड़का की पहचान सुमित कुमार, कुम्भी, बेलदारिया, वारिसलीगंज के रूप में हुई,जो कई साल से नवादा के मिर्जापुर मोहल्ले मे रहकर पढ़ाई करता था तथा विगत दिनों से गायब था।मृतक सुमित कुमार का पूरा शरीर मारपीट जख्म के निशान मिले ।

घटना की जानकारी मिलने पर सदर डीएसपी सहित नगर थाना पुलिस मौके वारदात पर जाकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया तथा पुलिस हरेक पहलू पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top