मीरजापुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ड्रमण्डगंज पुलिस ने शुक्रवार को मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए ब्रह्मबाबा मंदिर के पास से डीसीएम ट्रक में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे 16 गोवंशों को बरामद किया। इस दौरान गोतस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना ड्रमण्डगंज पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बरामद गोवंशों और जब्त वाहन के साथ आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा