मीरजापुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशानुसार अपराधियों और पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चुनार पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर थाना चुनार पुलिस ने चचेरी मोड़ ओवरब्रिज के पास से दो पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे 16 गोवंश बरामद किए। पशु तस्करी में प्रयुक्त दोनों वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया। थाना चुनार में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपितों को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा