Uttar Pradesh

भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान में 16 भिक्षुकों को रेस्क्यू किया गया

भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान:फोटो बच्चा गुप्ता

-बाल भिक्षुकों को बालगृह में रखा जायेगा

वाराणसी,10 जनवरी (Udaipur Kiran) । धर्म नगरी काशी में प्रमुख चौराहों पर रेड सिग्नल के बीच भीख मांगने वालों की बढ़ती संख्या को देख भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट, गोदौलिया चौराहा के आस-पास चलाया गया। अभियान में शामिल अधीक्षक, समाज कल्याण अनिल कुमार, पर्यवेक्षक , समाज कल्याण प्रीति कुमारी, महिला उपनिरीक्षक अनिता चौहान,बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, पुलिस बल, नगर निगम, समाज कल्याण, चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने कुल 16 भिक्षुकों को रेस्क्यू किया । अभियान से भीख मांगने वालों में हड़कम्प मच गया। भिखारी गलियों के रास्ते भाग निकले। पकड़े गए 6 भिक्षुकों को अपना घर आश्रम तथा 10 भिक्षुकों को सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अफसरों के अनुसार पकड़े गये भिक्षुकों को उनके व्यवहार, आचार-विचार में परिवर्तन तथा उचित कौशल विकास के उपरान्त ही छोड़ा जायेगा। पकड़े गये बाल भिक्षुकों को बालगृह में रखा जायेगा । उन्हें स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के लिए पंजीकृत कराया जायेगा। उन्हें सरकार द्वारा चलायी लाभ योजनाओं से भी जोड़ने का कार्य होगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top