प्रतापगढ़, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रतापगढ़ जिले में बने 16 नए आंगनबाड़ी केंद्राें का बुधवार को एक साथ लोकार्पण किया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। समग्र पोषण थीम पर आधारित पोषण माह का शुभारम्भ एवं नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण किया गया।
विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विभागीय कार्यो, कुपोषण दूर करने में उनकी भूमिका जैसे महत्वपूर्ण कार्यो एवं दायित्वों के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये। सितम्बर माह में पोषण माह का आयोजन किया जाना है। प्रत्येक दिवस की एक गतिविधि निर्धारित की गयी है। जिसमें वृद्धि निगरानी बेहतर प्रशासन के लिये प्रौद्योगिकी, पोषण, पढ़ाई, ऊपर आहार, जन संवेदीकरण गतिविधियॉ जैसे थीम है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषण माह की थीम के सन्दर्भ में चर्चा की।
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए लोकार्पण का सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया। विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 दिव्या मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शाक्य सहित समस्त सीडीपीओ मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं पांच बच्चों का अन्नप्रासन कराया।
(Udaipur Kiran) /दीपेन्द्र तिवारी
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी