Haryana

फरीदाबाद : नगर निगम चुनाव में एक बजे तक हुआ 16.8 प्रतिशत मतदान

पूर्वमंत्री एवं बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा परिवार सहित मतदान करने के बाहर आते हुए

फरीदाबाद, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। सेक्टर-28 में बने मतदान केंद्र 803 पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने वोटिंग शुरू होते ही कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ पहुंचकर मतदान किया वहीं लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक किया। वोट डालने के बाद नगर निगम चुनाव को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम में भाजपा की सबसे बड़ी जीत होगी, कांग्रेस हताश हो चुकी है, कांग्रेस ने जो प्रचार कमेटी बनाई कोई भी नेता प्रचार करने नहीं आया। वहीं हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने मतदान किया और जनता से वोट डालने की अपील की। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, पूर्व मंत्री व विधायक मूलचंद शर्मा, मंत्री राजेश नागर भी परिवार के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे। इसके अलावा भाजपा की महापौर पद की प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने सूरजकुंड स्थित मानव रचना स्कूल में मतदान किया। गौरतलब है कि फरीदाबाद में महापौर और 46 वार्डों में पार्षदों का चुनाव हो रहा है। महापौर पद के लिए 6 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है, जबकि 46 वार्डों में 221 पार्षद पद के लिए उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है। जिसको लेकर सुबह 7 बजे से ही लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो गई थी। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा लोगों की लाइनें लगवाई गई।

पुलिस कमिश्नर ने किया बूथों का निरीक्षण

फरीदाबाद एनआईटी एरिया के सेंसटिव बूथों पर पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता व जिलाधिकारी विक्रम सिंह यादव ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। फरीदाबाद के जिला उपायुक्त और निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह यादव ने भी अपनी वोट डालकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा अभी तक पूरे फरीदाबाद में पीसफुली चुनाव चल रहा है। कई वार्डों में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पर्चे डलवाए गए थे। उसको लेकर भी कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। विक्रम सिंह यादव का कहना है कि जहां संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं। वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

वोट डालने में आ रही समस्याएंफरीदाबाद की शिव कालोनी के योगेश कुमार ने कहा कि मैं अपना वोट डालने के लिए पर्ची लेकर वोट डालने के लिए गया था, परंतु अधिकारियों ने दूसरी पर्ची लाने के लिए कहा। उसके बाद मैं दूसरी पर्ची लेकर वोट डालने के लिए पहुंचा, तब भी मना कर दिया गया। जबकि मेरे द्वारा वोट पर्ची अपना पहचान पत्र दिखाकर केंद्र के बाहर से भी बनवाई गई है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top