मुंबई, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत के होनहार एयर राइफल निशानेबाज 04 व 05 जनवरी को नवी मुंबई के पनवेल में कर्नाला स्पोर्ट्स एकेडमी के पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य शूटिंग क्लब में आयोजित होने वाले 15वें आरआर लक्ष्य कप 2024 में मुकाबला करेंगे। आरआर ग्लोबल द्वारा संचालित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पुरुष और महिला राष्ट्रीय एयर राइफल शूटिंग चैंपियन, लक्ष्य शूटिंग क्लब के पूर्व छात्र शाहू माने और अनन्या नायडू भी देश के प्रमुख निशानेबाजों में शामिल होंगे। ओलंपियन दिव्यांश सिंह पनवर, अर्जुन बाबूता और संदीप सिंह भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
लक्ष्य शूटिंग क्लब की हाई-परफॉर्मेंस डायरेक्टर सुमा शिरूर ने कहा, आरआर लक्ष्य कप में हमारा उद्देश्य प्रतिभा की पहचान करना, उत्कृष्टता को पुरस्कृत करना और निशानेबाज़ों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक उच्च स्तरीय मंच प्रदान करना है। यह प्रतियोगिता सिर्फ एक मुकाबला नहीं है, बल्कि कड़ी मेहनत, समर्पण और खेल भावना का उत्सव है। यह देखना रोमांचक होगा कि वर्तमान राष्ट्रीय चैंपियंस प्रतिष्ठित सिल्वर ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे। यही लक्ष्य कप का सार है।”
आरआर ग्लोबल के प्रबंध निदेशक महेंद्र काबरा ने बताया, “हम आरआर ग्लोबल में लक्ष्य शूटिंग क्लब के भारतीय खेल में योगदान को महत्व देते हैं और 2017 से आरआर लक्ष्य कप के गर्वित समर्थक हैं। द्रोणाचार्य सुमा शिरूर के नेतृत्व में लक्ष्य शूटिंग क्लब के साथ हमारी सीएसआर भागीदारी के माध्यम से, हम भारतीय खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
आरआर लक्ष्य कप एक उच्च स्तरीय ‘निमंत्रण आधारित’ आयोजन है, जिसमें भारत के शीर्ष 20 एयर राइफल निशानेबाज़ों की भागीदारी होती है। इस वर्ष के मुख्य अतिथि 2012 लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और पेरिस ओलंपिक 2024 के भारतीय दल के शेफ-डी-मिशन गगन नारंग होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय