– डीएम ने किया रक्तदान, जनसेवा को बताया पुण्य का कार्य ऋषिकेश, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्रीगुरू गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को ऋषिकेश-लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्रीहेमकुंड साहिब परिसर में 15वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने भी स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की।शिविर में सविन बंसल ने चिकित्सकों और शिविर से जुड़े सभी स्वयंसेवकों की सेवाभावना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का काम करते हैं। जिलाधिकारी ने गुरुद्वारा ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए अन्य संगठनों से भी इस तरह के जनहितकारी कार्यों में सहयोग करने की अपील की।
2674 से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरणगुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी दी कि शिविर में हृदय रोग, आंख, ईएनटी, मस्तिष्क, पेट, हड्डी, दंत, स्त्री रोग, बाल रोग, त्वचा रोग आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं। साथ ही ईसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, ब्रेस्ट स्क्रीनिंग और सर्वाइकल कैंसर के टेस्ट भी निःशुल्क कराए गए। शिविर के लिए कुल 2674 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।
73 यूनिट रक्तदानरक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस दौरान कई रक्तदानियों ने समाज सेवा में योगदान दिया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट, गंगा प्रेम हॉस्पिटल, और श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने भी विशेष सहयोग दिया।
डीएम ने गुरुद्वारा में माथा टेकाशिविर के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना।
जनसमुदाय को न्योतागुरुद्वारा ट्रस्ट ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि 6 जनवरी सोमवार को श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज के जन्मोत्सव पर गुरुद्वारा साहिब में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त करें।इस अवसर पर हर्ष वर्धन शर्मा, राजेंद्र सेठी, मदनमोहन शर्मा, ऊषा रावत, महंत बलबीर सिंह, मेजर गोबिंद सिंह रावत आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह