चिरांग (असम), 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । “महात्मा गांधी जयंती” के उपलक्ष्य में आज काजलगांव स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 15वीं वाहिनी द्वारा वाहिनी मुख्यालय परिसर से कदमतोला बाज़ार तक स्वछता पखवाड़ा के अंतर्गत साफ-सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ 15वीं वाहिनी कमांडेंट सचिन कुमार द्वारा किया गया, जिसमें वाहिनी के उप कमांडेंट अरविंद कुमार चौधरी, उप कमांडेंट भूपेन दास, कदमतोला बाज़ार के अध्यक्ष तिजेन नार्जारी, पचिम एंकरबारी गांवबूढ़ा जगन्नाथ, वीसीडीसी अध्यक्ष सोमेन बसुमतारी, हरिमोहन पूर्व बाज़ार अध्यक्ष, एंकरबारी एमई स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक मलांषा बसुमतारी और 15वीं वाहिनी के समस्त अधीनस्त अधिकारी, जवान एवं आसपास के ग्रामीणों की उपस्थिती में किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी मुख्यालय के गेट नं. 1 से लेकर कदमतोला बाज़ार तक रास्ते के दोनों ओर के प्लास्टिक के कूड़े और अन्य सामान एकत्रित किया गया तथा कदमतोला बाज़ार के चारों तरफ की सफाई की गई। इस दौरान उप कमांडेंट अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि एसएसबी न केवल भारत- भूटान सीमा की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है अपितु देश की एकता, अखण्डता एवं स्वछता के लिए भी कार्यशील है। यह अभियान भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है।
उन्होंन इस मौके पर ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह अपने घर, गली, गांव, बाजार आदि में भी साफ-सफाई रखें तथा अपने आसपास के लोगो को भी साफ-सफाई के बारे में जागरूक करें।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा