शिमला, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में तपेदिक (टीबी) के मरीजों के आंकड़े सामने आए हैं। वर्तमान में राज्य में 15,000 से अधिक टीबी के मरीज पाए गए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में टीबी के मामलों की संख्या में पिछले कुछ वर्षों में गिरावट देखी गई है।
टीबी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 100 दिवसीय अभियान के शुभारंभ अवसर पर शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी विनीत लखनपाल ने बताया कि वर्ष 2023 दुनिया में 1.6 करोड़ टीबी के मरीज है। जबकि भरत में 28.2 लाख मरीज है। वहीं हिमाचल में 15916 मरीज है।
उन्होंने कहा कि शिमला जिला में टीबी के 1723 मरीज है। टीबी के कारण दुनिया में बीते वष्र 11 लाख लोगों की मौत हुई। जबकि भारत में 3.3 लाख, हिमाचल प्रदेश में 904 और शिमला में 110 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 2018 में टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की थी। इसके तहत 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।
इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अभियान को पोस्टर जारी करके शुभारंभ किया ।
रोहित ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि टीबी जैसे बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि सतर्क और बेहतरीन समझ की जरूरत है। इस बीमारी का इलाज संभव है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से टीबी को हरा कर लोग नई जिंदगी जी रहे है।
उन्होंने कहा कि धीरे धीरे टीबी के मरीजों की संख्या में काफी कमी आने लगी है। लेकिन अभी तक पूरी तरह से बीमारी जड़ से समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान समाज को नई दिशा देगा । उन्होंने समस्त जनता से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने कहा जन प्रतिनिधि निक्षय मित्र के तौर पर समाज में कार्य करेंगें तो काफी तीव्रता से सकारात्मक परिणाम आने लगेंगे। उन्होंने कहा कि पोर्टेबल एक्सरे मशीन जिला के लिए मुहैया करवाने का मामला मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा। इस अवसर पर वर्ष 2023 के लिए 133 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई है। इन्हें शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
उन्होंने टीबी मुक्त पंचायंतो को बेहतरीन कार्य करने पर बधाई दी और कहा जिला की अन्य पंचायतें भी इसी तरह टीबी मुक्त बनें।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा