HimachalPradesh

धर्मशाला में 13 परीक्षा केंद्रों पर 1580 ने दी अलाइड की परीक्षा

धर्मशाला, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला द्वारा रविवार को अलाईड सेवा पोस्ट ग्रुप-सी की परीक्षा आयोजित की गई। उक्त परीक्षा के लिए जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। आयोग ने 2800 उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कॉल लैट जारी किए थे लेकिन परीक्षा देने के लिए 1580 ही उम्मीदवार ही पहुंच पाए जबकि 1220 ने परीक्षा में भाग नहीं लिया।

अलाईड परीक्षा का आयोजन जिला कांगड़ा के धर्मशाला में स्थापित केंद्रों में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक के सेशन में किया गया।

उधर, तहसीलदार धर्मशाला एवं अलाईड परीक्षा कॉर्डिनेटर गिरीराज ठाकुर ने बताया कि कुल 13 परीक्षा केंद्रों में 2800 उम्मीदवारों में से 1580 ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 1220 अनुपस्थित रहे हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में सूचारू रूप से परीक्षा का संचालन करवाया गया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top