– मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का भव्य आयोजन
मीरजापुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय (खेल मैदान) पटेहराकला में शनिवार को संपन्न हुआ। इस मेगा इवेंट में जनपद के विभिन्न वर्गों से कुल 153 जोड़ों ने सामूहिक विवाह के माध्यम से अपने नए जीवन की शुरुआत की।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के 118, अन्य पिछड़ा वर्ग के 31, अल्पसंख्यक वर्ग के 2 और सामान्य वर्ग के 2 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य व्यक्तियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
इस भव्य आयोजन में नवविवाहित जोड़ों को उपहार और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में भोजन, पंडाल, फर्नीचर, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बेहतरीन तरीके से की गईं।
सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर
कार्यक्रम में उपस्थित विधायकों, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और अन्य अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गरीब परिवारों के उत्थान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना उन परिवारों के लिए सहारा बन रही है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पा रहे थे।
योजना के तहत लाभ
प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को 51,000 रुपये का लाभ
35,000 रुपये कन्या के बैंक खाते में
विवाह सामग्री और आवश्यक सामान (कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन) के लिए 10,000 रुपये
कार्यक्रम आयोजन के लिए 6,000 रुपये प्रति जोड़ा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा