HimachalPradesh

एचपी शिवा परियोजना से 1507 किसान-बागवान होंगे लाभान्वित : बागवानी मंत्री

शिमला, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में बागवानी को आधुनिक और व्यावसायिक रूप देने के लिए एचपी शिवा परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। इस परियोजना की कुल लागत 1292 करोड़ रुपए है, जिसमें 80 प्रतिशत यानी 1030 करोड़ रुपए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा वित्तपोषित किए जा रहे हैं, जबकि शेष 262 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार द्वारा खर्च किए जाएंगे। परियोजना की अवधि जून 2028 तक निर्धारित की गई है और इसका कार्यान्वयन बागवानी विभाग व जल शक्ति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

यह जानकारी बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने गुरूवार को विधानसभा में विधायक चंद्र शेखर के सवाल के जवाब में दी। उन्होंने बताया कि अब तक परियोजना के तहत 165.76 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं, जिसमें से 147.54 करोड़ रुपए की राशि एडीबी से प्राप्त कर ली गई है। परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक गवर्निंग काउंसिल का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता बागवानी मंत्री कर रहे हैं, जबकि संबंधित विभागों के सचिव और विभागाध्यक्ष इसके सदस्य हैं। इसके अलावा राज्य स्तर पर परियोजना प्रबंधन टीम का गठन बागवानी निदेशालय में किया गया है, जबकि दो परियोजना कार्यान्वयन इकाइयां बागवानी और जल शक्ति विभाग में स्थापित की गई हैं।

मंत्री ने बताया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 603.50 हेक्टेयर भूमि को इस परियोजना के तहत शामिल किया जाएगा। इसमें 63 क्लस्टरों के माध्यम से करीब 1507 किसान-बागवान परिवारों को लाभ मिलेगा। अब तक 92 हेक्टेयर क्षेत्र में अमरूद और संतरे की विभिन्न किस्मों के 92,294 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। परियोजना के तहत लिफ्ट सिंचाई योजना, भूमि की तैयारी, बाड़बंदी और ड्रिप सिंचाई प्रणाली की स्थापना जैसे कार्य प्रगति पर हैं।

मंत्री ने बताया कि यह परियोजना 1507 परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाने के साथ-साथ करीब 3200 लोगों को प्रतिवर्ष कुशल एवं अकुशल दोनों तरह के अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। इसके अलावा, परियोजना के तहत दो खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के सुदृढ़ीकरण का प्रावधान भी किया गया है, जिसके लिए पांच करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top