Uttar Pradesh

राष्ट्रीय युवा उत्सव में 1500 युवाओं को प्रधानमंत्री से भेंटकर संवाद स्थापित करने का मिलेगा अवसर

28 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में 1500 युवाओं को प्रधानमंत्री से भेंटकर संवाद स्थापित करने का मिलेगा अवसर

मुरादाबाद, 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी भगवानदास ने सोमवार को बताया कि 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 के कार्यक्रमों में विकसित भारत यंग लीडर डायलाग विजन के अर्न्तगत वृहद बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 1500 युवाओं को 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के अर्न्तगत प्रधानमंत्री से भेंट कर संवाद स्थापित करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा।

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने आगे बताया कि इसके क्रम में निम्न चरणों में माई भारत पोर्टल पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम के अर्न्तगत प्रथम चरण में 5 दिसम्बर तक प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। द्वितीय चरण में 8 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक विकसित भारत पर 1000 शब्दों की निबन्ध प्रतियोगिता ऑनलाईन का आयोजन होगा। इसके साथ ही तृतीय चरण में 20 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2024 तक संवाद कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा।

इन प्रतियोगिताओं में मंगल दलों, यूनिवर्सिटी, स्कूल, काॅलेज के युवाओं को माई भारत पोर्टल पर लॉगिन करते हुए चरणबद्ध प्रतियोगिताओं में विजित होना है। इसके अन्तिम चरण में सफल होने वाले देश के 1500 युवाओं को 28 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के अर्न्तगत प्रधानमंत्री से भेंट कर संवाद स्थापित करने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले युवाओं की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top