गोलाघाट, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । काजीरंगा की सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी की जा रही है। नवनियुक्त 150 जवान काजीरंगा के जानवरों की सुरक्षा करेंगे।
असम फॉरेस्ट प्रोटक्शन फोर्स (एएफपीएफ) की दूसरी और तीसरी बटालियन के 150 कांस्टेबलों को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में तैनात किया जा रहा है। काजीरंगा की सुरक्षा के लिए अभयारण्य के संवेदनशील इलाकों में जवानों को तैनात किया जा रहा है।
डीएफओ अरुण विग्नेस ने कहा कि नवनियुक्त जवानों को शामिल किए जाने के बाद काजीरंगा की सुरक्षा चाक-चौबंद हो गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश