CRIME

हरियाणा से लाई जा रही 150 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद,शिमला का शराब तस्कर गिरफ्तार

प्रेस वार्ता करते पुलिस कप्तान
गिरफ्तार नशा तस्कर

नशा मुक्त अभियान के तहत रविवार को गिरफ्तार हुए चार नशा तस्कर

हरिद्वार, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान व स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ है। यह शराब स्थानीय निकाय चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही थी। चेकिंग के दौरान चार नशा तस्कर हिरासत में लिए गए हैं।

पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव में शराब की आवक पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के सीमावर्ती बिंदुओं पर कई जगह चेकिंग की जा रही है। रविवार को हरिद्वार-सहारनपुर बॉर्डर पर भगवानपुर में सियान कंपनी के पास जब एक बिना नम्बर के आयशर कैंटर वाहन की चेकिंग की गई तो उसमें 150 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पकड़ी गई शराब हरियाणा में निर्मित दो अलग-अलग ब्रांड की व्हिस्की है, जो स्थानीय निकाय चुनाव में बांटने के लिए लाई जा रही थी। पुलिस वाहन चालक से पूछताछ कर रही है। वाहन चालक विक्रम सिंह पुत्र प्रेमचंद जयगढ़ थाना चौपाल, शिमला, हिमाचल प्रदेश को हिरासत में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया गया है। वाहन को सीज कर दिया गया है। उधर मंगलौर कोतवाली पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 14 पेटी देसी शराब बरामद हुई है। हिरासत में लिए गए दीपक पुत्र सुक्कड़ निवासी नत्थूखेड़ी, मंगलौर तथा रामकिशन पुत्र भोंदा निवासी मुंडियाकी, मंगलौर का आबकारी अधिनियम में चालान कर जेल भेज दिया गया। कोतवाली नगर पुलिस ने भी 102 टेट्रापैक के साथ एक शराब तस्कर अमन पुत्र मीनू निवासी बिलकेश्वर कॉलोनी हरिद्वार को गिरफ्तार कर चालान करने के बाद जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top