CRIME

शिमला में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई 15 साल की किशोरी, एफआईआर

शिमला, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में दुष्कर्म की शिकार एक नाबालिग लडक़ी के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

पीड़िता 15 वर्ष की है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता को पेट में दर्द उठा और परिजन उसे अस्पताल ले गए। मेडिकल परीक्षण में पाया गया कि पीड़िता पांच महीने की गर्भवती है। इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए।

शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शिमला की सदर थाना में बीएनएस की धारा 65 (1) और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभी तक अभियुक्त की पहचान नहीं हो पाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top