HimachalPradesh

नाहन में पीएम आदर्श ग्राम योजना के तहत 15 गांवों का चयन, 6.18 करोड़ रुपये का बजट

नाहन, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नाहन के सौजन्य से आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के अंतर्गत जिला स्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सहायक आयुक्त सिरमौर विवेक शर्मा ने की।

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिला सिरमौर के 15 गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

सहायक आयुक्त ने बताया कि चयनित गांवों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 21 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है, जिसमें से 20 लाख रुपये अंतर पाटन घटक के लिए और ण्क लाख रुपये प्रशासनिक एवं अन्य खर्चों के लिए व्यय किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों की योजनाओं से भी चयनित गांवों को लाभान्वित किया जाएगा।

चयनित गांवों में विकास खंड संगड़ाह की छह ग्राम पंचायतें, शिलाई विकास खंड की तीन पंचायतें, और पांवटा विकास खंड की तीन पंचायतें शामिल हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगभग 6 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि व्यय करने का प्रावधान रखा गया है

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top