Haryana

गुरुग्राम की लघु सचिवालय पार्किंग में आग से 15 वाहन जले

गुरुग्राम में लघु सचिवालय के सामने वाहनों में लगी आग।

आरटीए विभाग की ओर से समय सीमा खत्म होने पर जब्त किए गए थे ये वाहन

गुरुग्राम, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यहां लघु सचिवालय के सामने स्थित पार्किंग में शनिवार को कई वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी फैल गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाना शुरू किया। अधिक आग फैलने से 15 वाहन तो जल गए। दस वाहनाें को दमकल कर्मियों ने बचा लिया। ये वो वाहन थे, जिनकी समय सीमा पूरी होने के बाद आरटीए विभाग द्वारा जब्त किया गया था।

लघु सचिवालय के सामने शनिवार दोपहर बाद करीब तीन बजे गाडिय़ों में आग लग गई। पहले तो किसी ने धुआं निकलते देखा फिर आग की लपटें नजर आने लगीं। देखते ही देखते आग ज्यादा फैल गई। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। भीम नगर से एक और सेक्टर-29 से दमकल की दो गाडिय़ों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। दमकल अधिकारी अजमेर राठी के मुताबिक आग पर काबू पाने में करीब आधा घंटा लग गया। पहले तो उन गाडिय़ों को बचाया गया, जो आग के नजदीक थीं। आग लगने के कारण पता नहीं लग पाए हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर आग कैसे लगी। आग पर पूरी तरह से काबू किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top