– 8500 स्कूली छात्रों के लिए भी मुफ्त सेवा
मुंबई, 12 नवम्बर, (Udaipur Kiran) । वसई-विरार महापालिका की परिवहन सेवा का अब तक 15 हजार वरिष्ठ नागरिकों ने लाभ उठाया है। महापालिका ने यह सेवा सभी के लिए मुफ्त उपलब्ध करवाई है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सहूलियत मिली है। इसके अलावा, दिव्यांग, डायलिसिस और कैंसर मरीजों को भी मुफ्त सेवा उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य वसई-विरार महापालिका द्वारा किया जा रहा है। विधायक हितेंद्र ठाकुर और विधायक क्षितिज ठाकुर की संकल्पना से शुरू हुई इस परिवहन सेवा में 160 बसें हैं। कुल 43 मार्गों पर ये बसें चल रही हैं और 120 मार्गों के साथ प्रतिदिन लगभग एक लाख यात्रियों को परिवहन सेवा उपलब्ध कराती हैं। परिवहन सेवा के कुछ मार्गों पर महिलाओं के लिए भी अलग से बस सेवा प्रदान की गई है।
विशेष बात यह है कि वसई-विरार क्षेत्र के 8500 स्कूली छात्रों को प्रतिदिन मुफ्त परिवहन सेवा दी जाती है, जबकि 3500 छात्र रियायती दर पर इस सेवा का लाभ ले रहे हैं। इसके साथ ही संपूर्ण मुंबई महानगर प्राधिकरण क्षेत्र यानी मुंबई, नवी मुंबई, पालघर, मीरा-भाईंदर आदि क्षेत्रों में वसई-विरार महानगरपालिका की परिवहन सेवा का संचालन किया जाएगा। इस योजना के तहत महापालिका ने पहले चरण में 57 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी हैं, जिनमें से 20 बसों का लोकार्पण स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विधायक हितेंद्र ठाकुर और विधायक क्षितिज ठाकुर के हाथों किया गया। मुख्य बात यह है कि परिवहन की बहुमंजिला इमारत पूरी हो चुकी है और अब वह कार्यरत भी है। इसके अलावा, नालासोपारा और वसई-नवघर पूर्व में बस डिपो के निर्माण कार्य भी प्रगति पर हैं।
विधायक हितेंद्र ठाकुर और विधायक क्षितिज ठाकुर के सतत प्रयासों के बाद इस योजना के तहत डिपो के इलेक्ट्रिक कार्य के लिए 11.4 करोड़ रुपए और निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ रुपये, कुल मिलाकर 15 करोड़ रुपए की निधि महापालिका को पहले चरण में प्राप्त हुई है। इस योजना के तहत महापालिका को अनुमानित कुल 36 करोड़ रुपए की निधि मिलने वाली है। इस निधि के माध्यम से वसई-विरार महापालिका के बेड़े में नए वर्ष में 100 और बसें शामिल होंगी।
(Udaipur Kiran) / कुमार