
पूर्वी चंपारण,01 मई (Udaipur Kiran) । जिले के हरैया थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी मादक पदार्थ तस्कर मुन्ना मियां उर्फ मुन्ना खान को गिरफ्तार किया है। रक्सौल के परेऊवा वार्ड संख्या एक निवासी मुन्ना मियां लंबे समय से पुलिस की पकड़ से फरार था और उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है।
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि मुन्ना मियां स्मैक का एक कुख्यात तस्कर है,जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पूर्व में जिला पुलिस मुख्यालय से 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गठित पुलिस की एक विशेष टीम ने उसके संदिग्ध लोकेशन पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े कई गंभीर आरोप दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेजा जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
