मुंबई, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सड़क और भवन उप-क्षेत्र के लंबित भुगतानों को निपटाने के लिए वर्ष 2024-25 में अब तक 15,091 करोड़ रुपये की निधि वितरित की गई है। इसके अलावा इन प्रावधानों में से फरवरी में विभिन्न घटकों के लिए कुल 683 करोड़ 72 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई है।
महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग के सूत्रों ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि लंबित भुगतानों के निपटान के लिए लोक निर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंहराजे भोसले की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लिए बजट में शेष राशि, अवितरित प्रावधानों को वितरित करने का कार्य प्रगति पर है। बैठक में लंबित भुगतानों के निपटान के लिए ट्रेड रिसीवेबल डिस्काउंटिंग सिस्टम (टीआरईडीएस) प्रणाली का उपयोग करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में प्रस्ताव वित्त विभाग को प्रस्तुत कर दिया गया है तथा इस पर कार्रवाई प्रगति पर है। मंत्रालय एवं मंत्रियों के आवासों का रखरखाव कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और इसके लिए फरवरी माह में 64 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की गई है। इसके अलावा 18 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित करने की प्रक्रिया जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
