Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला

मध्य प्रदेश में 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला

– अपर मुख्य सचिव गुप्ता को पीडब्ल्यूडी से हटाया, नीरज मंडलोई को अतिरिक्त प्रभार

भोपाल, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 आइएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को हटाकर उनकी जगह नई पदस्थापना होने तक अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई को पीडब्ल्यूडी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा रविवार देर शाम आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेश के अनुसार, लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को राजभवन में राज्यपाल का उपसचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, राज्यपाल के सचिव मुकेश चंद्र गुप्ता को मानव अधिकार आयोग में सचिव बनाया गया है, जबकि ग्वालियर के अपर आयुक्त छोटे सिंह को पंचायत राज विभाग में संचालक नियुक्त किया गया है। राजस्व विभाग के उप सचिव दिनेश कुमार मौर्य को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में नियंत्रक, रीवा के अपर आयुक्त अरुण कुमार परमार को मुख्यमंत्री का उप सचिव और इंदौर में वाणिज्यिक कर विभाग की अपर आयुक्त रजनी सिंह को इंदौर में श्रम आयुक्त पदस्थ किया गया है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के नियंत्रण मयंक अग्रवाल को पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड में प्रबंध संचालक, पदस्थापना के प्रतीक्षारत तन्वी हुड्डा को इंदौर में वाणिज्यिक कर विभाग में अपर आयुक्त, ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर को रीवा में अपर आयुक्त, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की उप सचिव जमुना भिड़े को राजभवन में जनजातीय प्रकोष्ठ में सचिव बनाया गया है।

जल संसाधन के उप सचिव आशीष तिवारी को मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के उप सचिव सुनील दुबे को भिंड जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, भिंड जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश कुमार गोमे को स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में अपर संचालक और सहकारी संस्थाएं विभाग के अपर आयुक्त मनोज कुमार सरियाम को स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में अपर संचालक पदस्थ किया गया है। वहीं, अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन के पास संसदीय कार्य और राहुल नामदेव धोटे के पास जल संसाधन विभाग के उप सचिव का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top