Jammu & Kashmir

बांदीपुरा में आग लगने की घटना में 15 मवेशी जलकर मरे

बांदीपुरा, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । बांदीपुरा में आग लगने की घटना में 15 मवेशी जलकर मर गए। मारे गए मवेशियों में 10 भेड़ और 5 बकरियां शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पजलपोरा गांव के चोपन मोहल्ला में बशीर अहमद चोपन नामक किसान के खलिहान में भीषण आग लग गई। आग ने खलिहान को नष्ट कर दिया जहां चोपन ने पशुधन रखा था और साथ ही चारा और घास रखने के लिए एक भंडारण इकाई भी थी।

स्थानीय और प्रत्यक्षदर्शी परवेज अहमद ने कहा कि आग में 15 मवेशी जलकर मर गए जिनमें भेड़, बकरी, मेमने और बकरी के बच्चे शामिल थे। उन्होंने कहा कि आग ने खलिहान और भंडारण को नष्ट कर दिया जिससे पशुओं को खिलाने के लिए घास लगभग राख हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है जबकि अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के लिए तैनात किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top