Uttrakhand

खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए 181 लाख से अधिक के 14 प्रस्ताव स्वीकृत

गोपेश्वर में खनन प्रभावित क्षेत्रों के प्रस्तावों की बैठक लेते हुए डीएम।

गोपेश्वर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी चमोली की संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें जनपद के खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कुल 181.18 लाख के 14 प्रस्ताव स्वीकृति किए गए।

बैठक में 181.18 लाख धनराशि के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रबंधन समिति की ओर से खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये उच्च प्राथमिकता वाले 108.71 लाख के सात तथा अन्य 72.47 लाख के भी सात प्रस्तावों को स्वीकृति किये गये।

जिलाधिकारी ने जिले के सभी विभागों को खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्रस्तावित कार्यों को समिति के माध्यम से साइट सलेक्शन, तकनीकी परीक्षण और सर्वेक्षण के बाद आंगणन और फोटोग्राफ सहित प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पूर्व में स्वीकृत पूर्ण हो चुके कार्यों की यूसी समय से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, खान अधिकारी नाजिया हसन आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top