HimachalPradesh

नाहन में 14 काे मनाया जायेगा अम्बेडकर जयंती समारोह

नाहन, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दलित शोषण मुक्ति मंच की जिला कमेटी सिरमौर के वरिष्ठ सदस्य राजेश तोमर, मुकेश चौहान और अनिता ने शुक्रवार काे बताया कि 14 अप्रैल को नाहन में समस्त प्रगतिशील संगठनों के संयुक्त मंच द्वारा जिला स्तरीय अम्बेडकर जयंती समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा देश के सभी वर्गों के लिए किए गए ऐतिहासिक योगदान को याद किया जाएगा। समारोह में प्रतियोगिताओं की श्रृंखला का तीसरा संस्करण भी आयोजित किया जाएगा।

गत वर्ष ये प्रतियोगिताएं एटर्नल विश्वविद्यालय, बडू साहिब में आयोजित की गई थीं। इस बार कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा (अम्बेडकर के जीवन पर आधारित), भाषण प्रतियोगिता (समानता के संघर्ष में अंबेडकर की भूमिका), मेहंदी, तथा नशे के विरुद्ध चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इन प्रतियोगिताओं को जूनियर और सीनियर वर्गों में विभाजित किया गया है। अब तक लगभग 70 प्रतिभागी पंजीकरण कर चुके हैं और अंतिम तिथि को 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन प्राइज दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा, चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 9 बजे हिन्दू आश्रम हॉल, नाहन में किया जाएगा।

इस विशेष अवसर पर दलित शोषण मुक्ति मंच के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विक्रम सिंह मुख्य वक्ता के रूप में समारोह को संबोधित करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top