Haryana

फरीदाबाद : टेलीग्राम टास्क में 14 लाख का साइबर फ्रॉड, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी

फरीदाबाद, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने टेलीग्राम टास्क में ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि एक महिला वासी सूर्या विहार पार्ट-3, तिलपत, फरीदाबाद ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया की 17 दिसंबर को उसके पास अनजान नम्बर से कॉल आया जो कि वर्क फ्रॉम होम जॉब से संबंधित था। उसके तुरंत बाद 17 दिसंबर को ही फिर से व्हाट्सएप पर जॉब के बारे में बताया गया और टेलीग्राम का एक लिंक भेजा। जिस लिंक के माध्यम से शिकायातकर्ता को किसी दूसरे से बात करनी थी। जो शिकायातकर्ता को आगे की जानकारी देगी। जिसमें ठगों ने शिकायतकर्ता को गूगल मैप्स पर 1 दिन में 24 लोकेशंस को रेटिंग करना है और प्रत्येक 6 लोकेशंस को रेटिंग देने के बाद एक टास्क परफॉर्म करने को कहा। टास्क से ठगों ने शिकायतकर्ता को 1000 रुपये भेजने को बोला जिसके बाद उसके खाते में 1500 रुपये आए, फिर ठगों ने महिला को 3000 रुपये भेजने को बोला और टास्क पूरा होने के बाद उसके खाता मे 3900 रुपये आए। ऐसे महिला ठगों के झांसे मे आ गई और महिला ने 15000रू ठगों के खाता में भेज दिए। जिसके बाद जब महिला ने पैसे निकलवाने की कोशिश को तो ठगों ने पैसो का फ्रिज होने का बहाना बनाया और अनफ्रिज करने के लिए 42500रू की डिमांड की और कहा बाद में सारे पैसे उसके खाता में आ जायेगे। जब महिला ने पैसे उनके खाता में डाला तो बोले ये पैसे भी फ्रिज हो गये। इस प्रकार महिला ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 14,02,500रू की ठगी हो गई। जिसके संबंध में मामला साइबर थाना सैंट्रल में दर्ज किया गया है। साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महेन्द्र कुमार वासी जोधपुर राजस्थान को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खाते में आने वाले पैसे के 20 प्रतिशत पैसे लेता था। वाकि के पैसे को एसडीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर देता था। आरोपी अपने खाते को खुद ऑपरेट करता था। आरोपी के खाते में इस मुकदमें के 29500/-रु आए थे। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top