Uttrakhand

14.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ  ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार

टुकटुक चालक निकला नशा तस्कर

हल्द्वानी, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ई-रिक्शा चालक को 14.92 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

कोतवाली हल्द्वानी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को चैकी हीरानगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान स्टेडियम रोड, बद्रीपुरा के पास नीले रंग के बिना नंबर प्लेट वाले ई-रिक्शा को चेक किया गया। ई-रिक्शा के चालक की सीट के नीचे से 14.92 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक योगेश चन्द्र आर्य (34 वर्ष) निवासी चांदनी चैक, घुड़दौड़ा, हल्द्वानी को गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों पर पूरे जनपद में चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top