West Bengal

मध्यमग्राम में हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपित को 14 दिनों की जेल हिरासत

Crime

मध्यमग्राम, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत मध्यमग्राम में बुधवार रात आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार शख्स को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गुरुवार को उसे बारासात जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने उसे 14 दिन के लिए जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम पार्थ दास है। वह मध्यमग्राम के विवेकानंद पल्ली इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात युवक इलाके में घूम रहा था। स्थानीय सूत्रों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बंदूक के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक सिंगल-शॉट पिस्तौल बरामद की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top