कोलकाता, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों सिताई, मादरिहाट, तालडांगरा, मेदिनीपुर, नैहाटी और हारोआ में उपचुनाव के अंतर्गत बुधवार को मतदान जारी है। सुबह नौ बजे तक, कुल मिलाकर 14.65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इनमें से सबसे अधिक वोटिंग तालडांगरा में 18 फीसदी हुई है, जबकि नैहाटी में 14.51 फीसदी,
हारोआ में 14.8 फीसदी, मेदिनीपुर में 14.36 फीसदी, मादरिहाट में 15 फीसदी और सिताई में सबसे कम 12 फीसदी मतदान हुआ है।
मतदान के दौरान कई स्थानों पर तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। हारोआ के एक बूथ पर तृणमूल के बूथ एजेंट और भाजपा प्रत्याशी बिमल दास के बीच बहस हो गई। भाजपा प्रत्याशी ने ईवीएम मशीन को दरवाजे की ओर घुमाने की मांग की, जिस पर तृणमूल एजेंट ने आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों दलों के समर्थकों में बहस शुरू हो गई और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
नैहाटी में भी भाजपा एजेंट को बूथ में बैठने से रोकने का मामला सामने आया। भाजपा उम्मीदवार रूपक मित्रा को मौके पर पहुंचकर अपने एजेंट को बैठाने की कोशिश करनी पड़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनके एजेंट को बूथ में प्रवेश नहीं करने दिया।
वहीं, सिताई के एक बूथ पर बिना किसी पोलिंग एजेंट के मॉक पोल कराया गया, जिस पर भाजपा ने आपत्ति जताई। आयोग ने इन इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कुल 108 कंपनियों में से 102 कंपनियों को बूथ सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है, जबकि शेष छह कंपनियों को स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में लगाया गया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर