Jammu & Kashmir

13वीं पुलिस मार्टियर्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, एडीजीपी जम्मू सहित अन्यों ने शहीदों के दी श्रद्धांजलि

13th Police Martyrs T-20 Cricket Tournament concluded, ADGP Jammu and others paid tribute to the martyrs

-विजेता टीम हिल व्यू राजौरी को सीटीएम द्वारा 3.50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया

कठुआ 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्पोट्र्स स्टेडियम कठुआ में बुधवार को 13वीं पुलिस मार्टियर्स टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस समापन समारोह के दौरान जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन आईपीएस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन आईपीएस के साथ डीआईजी जेएसके शिव कुमार शर्मा आईपीएस, शोभित सक्सेना आईपीएस एसएसपी ने शहीदों की गैलरी में जाकर वहां दीप प्रज्ज्वलित करते हुए शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर शहीदों के परिजनों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। उन्होंने भी नम आंखों से वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बोलते हुए एडीजीपी ने भाषण में दोहराया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस हमारे शहीदों के बलिदान को नहीं भूलेगी जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राणों की आहुति दी। वहीं उन्होंने सफल चैंपियनशिप के आयोजन के लिए शहीद कल्याण समिति और कार्यक्रम के प्रायोजकों की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग के लिए कठुआ के लोगों की भी सराहना की। मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों के बीच ट्राफी और पुरस्कार वितरित किए और प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी पुरस्कृत किया। एडीजीपी ने आयोजन समिति और प्रायोजकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए धन्यवाद दिया। पत्रकारों को संबंोधित करते हुए एडीजीपी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उग्रवाद के बाद नशाखोरी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पुलिस और अन्य एजेंसियों के कुल छह हजार जवान शहीद हुए है, जिसमें 1650 जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उग्रवाद का खात्मा किया जा रहा है उसी तर्ज पर नशा तस्करों का भी खात्मा किया जा रहा है। नशा तस्करों की प्राॅपर्टी कुर्क की जा रही है। उन्होंने समाज से नशे को खत्म करने के लिए नागरिक समाज से पुलिस का सहयोग करने को कहा है।

एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया और टूर्नामेंट का संक्षिप्त विवरण दिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच वर्मा क्लब साहनेवाल टीम और हिल व्यू राजौरी के बीच खेला गया। 13वें पुलिस शहीद स्मारक टूर्नामेंट टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मैच हिल व्यू राजौरी ने जीता। विजेता टीम हिल व्यू राजौरी ने प्रतियोगिता की ट्रॉफी हासिल की और सीटीएम कठुआ के उमेश गुप्ता और मनोज कुमार झा द्वारा 3.50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जबकि रनर अप टीम को वेलपसून गुजरात भागथल्ली से एचएस चैहान द्वारा 2.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार जेके एस्टेट्स और डेवलपर्स घाट्टी से अजय चैधरी की ओर से मैन ऑफ द सीरीज के लिए ऑल्टो एसी कार दी गई, नितिन महाजन एमडी टीके पेपर मिल्स द्वारा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बेट्समैन को मोटरसाइकल दिया गया जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए बजरंग गुडा कैरियर्स के परषोत्तम लाल ने मोटरसाइकल भेंट किया। इस अवसर पर इस अवसर पर राकेश मिन्हास आईएएस डीसी कठुआ, मंजीत कौर जेकेपीएस प्रिंसिपल पीटीएस कठुआ, राहुल चारक जेकेपीएस एडिशनल एसपी कठुआ, डीएसपी डीएआर कठुआ सुभाष चंद्र, मंजीत सिंह डीएसपी मुख्यालय कठुआ, शहीद कल्याण समिति से रविंद्र सलाथिया, संजय पाठक आदि के अलावा सिविल एवं पुलिस प्रशासन और अन्य सहयोगी एजेंसियों के अधिकारी, शहीद कल्याण समिति, कठुआ के सम्मानित व्यक्ति, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, पुलिस शहीदों के परिवार और चैंपियनशिप के प्रायोजक शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top